Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsFree operation for three children

तीन बच्चों का हुआ निशुल्क ऑपरेशन

पाटी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पाटी ब्लॉक में तीन बच्चों का ऑपरेशन कराया गया है। इन तीनों बच्चों के कटे तालु और होंठों का ऑपरेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 3 Feb 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on

पाटी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पाटी ब्लॉक में तीन बच्चों का ऑपरेशन कराया गया है। इन तीनों बच्चों के कटे तालु और होंठों का ऑपरेशन किया गया। लाभार्थियों के परिजनों ने स्वास्थ्य टीम का आभार जताया है।

टीम प्रभारी डॉ.कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर से जनवरी तक जन्मजात बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों का ऑपरेशन कराया गया। उन्होंने बताया कि आठ वर्षीय यामिनी पुत्री विनोद सिंह निवासी गवई, पूजा पुत्री गोपाल सिंह ढोलीगांव और गीता पुत्री खीम सिंह निवासी रीठासाहिब का निशुल्क ऑपरेशन देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के बच्चों के इलाज के लिए जिले की हर ब्लॉक में टीम का गठन किया गया है। इस कार्य में महिला चिकित्साधिकारी डॉ. मनीषा, स्टाफ नर्स पूजा और फार्मासिस्ट गोपाल सिंह ने सहयोग दिया।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें