Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsFree Medical Camp by Nav Yog Neurotherapy Center in Chhinigoth Village
न्यूरोथैरेपी के जरिए मरीजों का उपचार किया
टनकपुर के नवयोग न्यूरोथेरेपी सेंटर ने छीनीगोठ गांव में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। डॉ़ नवजीत जोशी ने बताया कि न्यूरोथैरेपी दवा के बिना कई बीमारियों का इलाज करती है, जैसे कमर दर्द, जोड़ों...
Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 28 March 2025 01:11 PM
टनकपुर। नवयोग न्यूरोथेरेपी सेंटर ने छीनीगोठ गांव के शिव मंदिर पंचायत घर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया। नवयोग केंद्र के डॉ़ नवजीत जोशी ने बताया कि न्यूरोथैरेपी एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें किसी प्रकार की दवा नहीं दी जाती है। बिना दवा के कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, स्पौंडिलाइटिस, ब्लड प्रेशर, शुगर, डिप्रेशन आदि बीमारी ठीक की जाती है। बताया कि न्यूरोथेरेपी के कोर्स के जरिए युवा स्वरोजगार अपना सकते हैं। यहां परशुराम राणा, मुकेश जोशी, दिशा मेहता, बबीता जोशी, हेमा जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।