पांच घंटे बंद रहा पूर्णागिरि मार्ग, श्रद्धालु और ग्रामीण रहे परेशान
शनिवार को पूर्णागिरि मार्ग पांच घंटे बंद रहा। तड़के पांच बजे किरोड़ा नाला उफान में आ गया। इस दौरान नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। दस बजे मार्ग सुचारू होने के बाद यात्रियों ने राहत की...
शनिवार को पूर्णागिरि मार्ग पांच घंटे बंद रहा। तड़के पांच बजे किरोड़ा नाला उफान में आ गया। इस दौरान नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। श्रद्धालु और ग्रामीण काफी परेशान रहे। दस बजे मार्ग सुचारू होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार को पूर्णागिरि मार्ग से लगे किरोड़ा नाले में तड़के पांच बजे नाला उफान पर आ गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया। इस दौरान गैड़ाखाली, बसानीगोठ, खेतखेड़ा, सुवागोठ, बूम, पूर्णागिरि आदि जगहों से आ रहे ग्रामीणों का बाजार से संपर्क कट गया। वहीं मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बूम चौकी प्रभारी दिलवर भंडारी ने बताया कि तड़के पांच बजे ही किरोड़ा नाले में पानी बढ़ गया था। सुरक्षा के लिहाज से दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया था। बताया कि पानी कम होने के बाद ही यात्रियों को जाने दिया गया। लोनिवि के एई लक्ष्मण सामंत ने बताया कि सुबह दस बजे मार्ग आवाजाही सुचारू कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।