Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतFear of Leopards Continues in Lohaghat and Barakot Areas

छमनियां स्टेडियम के पास फिर दिखा गुलदार

- लगातार गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशतछमनियां स्टेडियम के पास फिर दिखा गुलदारछमनियां स्टेडियम के पास फिर दिखा गुलदारछमनियां स्टेडियम के पास फिर

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 22 Nov 2024 04:00 PM
share Share

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट और बाराकोट क्षेत्र में गुलदार की दहशत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। छमिनियां स्टेडियम के पास फिर से गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग की है। ग्रामीण हरीश चंद्र, महेश चंद्र, विनोद कुमार, दिनेश चंद्र, पार्वती देवी और शांति देवी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि छमनियां स्टेडियम के पास गुरुवार शाम गुलदार दिखाई दिय। उन्होंने बताया कि रात के वक्त गुलदार गांव के आसपास गुर्राता रहता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोहाघाट बाजार में कारोबार करते है, जो देर रात ही बाजार से गांव वापस लौटते है। ग्रामीणों ने देर रात गुलदार के हमले की आशंका जताते हुए वन विभाग से सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। इधर वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने बताया कि लगातार गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि राईकोट कुंवर के पास वन विभाग ने दो पिंजड़े लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें