सम्पर्क मार्ग की कमी के कारण काश्तकारों को हो रही हैं दिक्कतें
चम्पावत के फुलारागांव गांव में संपर्क मार्ग की कमी से काश्तकारों को फल और सब्जियों को बाजार तक पहुँचाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रगतिशील काश्तकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर संपर्क...
चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगे फुलारागांव ग्राम पंचायत के विभिन्न तोकों में सम्पर्क मार्ग की कमी के कारण काश्तकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सम्पर्क मार्ग की कमी से क्षेत्र में कीवी, अखरोट, सेब सहित सिटरस फलों के उत्पादकों को अपनी उपज को बाजार तक पहुंचाने में पापड़ बेलने पड़ रहे हैं। इस संबंध में क्षेत्र के प्रगतिशील काश्तकारों और अन्य ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। फुलारागांव के प्रगतिशील काश्तकार और किसान श्री सम्मान से सम्मानित तारा दत्त पंगरिया, रोहित कुमार, दीवान सिंह, कैलाश चंद्र आदि की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम पंचायत फुलारागांव के कई तोकों तक आज भी संपर्क मार्ग सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में काश्तकारों की ओर से बड़े पैमाने पर सब्जियों का उत्पादन किया जाता है, लेकिन उन्हें बाजार तक पहुंचाने के लिए काश्तकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में जल्द से जल्द टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग से गांव के विभिन्न तोकों तक सम्पर्क मार्गो के निर्माण की मांग उठाई गई है। इस संबंध में सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल का कहना है कि सम्पर्क मार्गो के निर्माण का प्रस्ताव आगामी जिला योजना में शामिल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।