Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतFarmers from Fulargav Demand Basic Facilities and Road Access from CM

सम्पर्क मार्ग की कमी से काश्तकार परेशान

- फुलारागांव के किसानों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया सम्पर्क मार्ग की कमी से काश्तकार परेशानसम्पर्क मार्ग की कमी से काश्तकार परेशानसम्पर्क मा

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 23 Nov 2024 05:48 PM
share Share

- बुनियादी सुविधाएं न होने से आहत फुलारागांव के किसानों सीएम को भेजा ज्ञापन चम्पावत, संवाददाता। फुलारागांव ग्राम पंचायत के विभिन्न तोकों में सम्पर्क मार्ग की कमी के कारण काश्तकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कीवी, अखरोट, सेब सहित सिटरस फलों को बाजार पहुंचाने में परेशानी हो रही है। इस संबंध किसानों ने सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया।

फुलारागांव निवासी किसान श्री सम्मान से सम्मानित तारा दत्त पंगरिया, रोहित कुमार, दीवान सिंह, कैलाश चंद्र ने ज्ञापन दिया। कहा कि फुलारागांव के कई तोकों तक आज भी संपर्क मार्ग सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में काश्तकार बड़े पैमाने पर सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बाजार तक पहुंचाने के लिए काश्तकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एनएच से गांव के विभिन्न तोकों तक सम्पर्क मार्ग बनाने की मांग की। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल का कहना है कि सम्पर्क मार्गो के निर्माण का प्रस्ताव आगामी जिला योजना में शामिल किया जाएगा।

---

इंसेट

जंगली जानवरों के आतंक से भी परेशान हैं काश्तकार

चम्पावत। जिला मुख्यालय से लगे आसपास के गांवों में अधिकांश काश्तकार जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं। मुडियानी, फुलारागांव, बाजरीकोट, खर्ककार्की, पवेत, राकड़ी फुलारा, सिलिंगटाक, नगरगांव, लटोली, लिस्ता आदि स्थानों में सुअर और बंदर फल, सब्जी और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें