Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsFarmers Demand Crop Insurance Claims from Amodi Cooperative Society

किसानों ने की फसल बीमा का क्लेम देने की मांग

चम्पावत के अमोड़ी साधन सहकारी समिति से जुड़े काश्तकारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर फसल बीमा का क्लेम देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रीमियम जमा कर रहे हैं लेकिन पिछले दो वर्षों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 19 Jan 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। अमोड़ी साधन सहकारी समिति से जुड़े काश्तकारों ने फसल बीमा का क्लेम देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। काश्तकार भरत राम, जोगा सिंह, प्रेम सिंह, पान सिंह और हयात सिंह का कहना है कि वे लगातार फसल सुरक्षा बीमा का प्रीमियम जमा करते आ रहे हैं। लेकिन बीते दो वर्षों से उन्हें फसल को हुए नुकसान का क्लेम नहीं मिल सका है। कहा कि अन्य समितियों में पिछले वर्ष 50 फीसदी क्लेम दिया गया। लेकिन अमोड़ी समिति के काश्तकार इस लाभ से वंचित रहे हैं। किसान कालू सिंह, गंगा सिंह, नवीन राम, शाकिर, प्रेम राम, जीवन सिह, पुष्कर सिंह, प्रेम सिंह, रमेश सिंह, प्रेम राम, नारायण राम, केशव जोशी ने फसल बीमा का क्लेम देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें