सर्जन के प्रयास से बची छात्र की आंख
लोहाघाट। उप जिला अस्पताल में तैनात नेत्र डॉ. विराज राठी के प्रयास एक छात्र की सर्जन के प्रयास से बची छात्र की आंखसर्जन के प्रयास से बची छात्र की आंखसर

लोहाघाट। उप जिला अस्पताल में तैनात नेत्र सर्जन डॉ. विराज राठी के प्रयास एक छात्र की आंख बच गई। नेत्र सर्जन के तत्काल उपचार करने से छात्र की आंख ठीक हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार खतेड़ा निवासी 14 वर्षीय छात्र प्रतीक रावत की एक आंख पटाखे छुड़ाने की वजह से चोटिल हो गई। परिजनों ने प्रतीक को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. विराज राठी ने बताया कि आंख की बाहरी सतह के साथ ही अंदरूनी हिस्से में भी घाव हो गए थे। बताया कि समय पर उपचार नहीं मिलने से रोशनी जाने की संभावना थी। उन्होंने बताया कि 20 दिन के उपचार के बाद प्रतीक की आंख ठीक हो गई है। प्रतीक की माता हेमा रावत ने डॉ. राठी का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।