Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsEstablishment of Media Certification Committee to Combat Fake News in Champawat

चम्पावत में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सक्रिय

चम्पावत में डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर फर्जी सूचनाओं और भ्रामक खबरों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। यह समिति समाचारों और सोशल मीडिया की...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 10 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति सक्रिय

चम्पावत। वर्तमान में देश की सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए भ्रामक खबरें, फर्जी सूचनाएं एवं प्रोपेगेंडा आधारित समाचारों के प्रसार पर रोक लगाने को लेकर डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर जनपद में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। यह समिति जिला आपदा परिचालन केंद्र में सक्रिय रहकर जनपद में प्रसारित होने वाले समाचारों, सोशल मीडिया कंटेंट और अन्य प्रचार माध्यमों की सतत निगरानी करेगी। इसका उद्देश्य देश की सुरक्षा, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली किसी भी असत्य या भ्रामक सूचना को समय रहते पहचानकर उस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा एवं संवेदनशीलता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा। झूठी, भ्रामक अथवा उकसाने वाली खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में मीडिया व सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि आम नागरिकों तक सटीक और तथ्यपरक जानकारी पहुंचे, जिससे किसी प्रकार की अफवाह या गलतफहमी उत्पन्न न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें