जाख जिंडी में बैठकी होली का गायन किया गया
लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के जाख जिंडी गांव में बैठकी होली का गायन किया गया । देर रात तक होल्यारों ने एक से बढ़कर बैठकी होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति द
गुमदेश क्षेत्र के जाख जिंडी गांव में बैठकी होली का गायन किया गया । देर रात तक होल्यारों ने एक से बढ़कर बैठकी होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। गुमदेश के जाख जिंडी में पुरोहित खिलानंद कलौनी के आवास में बैठकी होली का आयोजन किया गया। होली का शुभारंभ होल्यारों ने गणेश वंदना के साथ किया। होल्यार कुंदन सिंह ने नमो जग तारिणी गंगे क्यों मृत्यु लोक में आई... पूर्णानंद लोहनी ने सबको मुबारक होली फागुन ऋतु शुभ फल देली...मदन कलौनी ने जपो हरिनाम वंदे उमर बिहानी जपो हरिनाम... ईश्वर गिरी ने हरिनाम सुमर सुखधाम जगत में जीवन दो दिन की प्रस्तुति दी। हारमोनियम में नाथ सिंह, ढोलक में गोपाल राम ने संगत दी। इस मौके पर चतुर सिंह, दीवान सिंह,भैरव सिंह, लाल सिंह, भुवन पांडेय, महेश पांडेय,जगत सिंह, राम सिंह आदि ने होल्यारों का उत्साह वर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।