पूर्णागिरि मार्ग में सूर्यास्त के बाद गजराज दे रहा दस्तक
टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग, ग्रामीण क्षेत्र गैड़ाखाली व उचौलीगोठ में सूर्यास्त के बाद गजरापूर्णागिरि मार्ग में सूर्यास्त के बाद गजराज दे रहा दस्तक पूर्ण

पूर्णागिरि मार्ग, ग्रामीण क्षेत्र गैड़ाखाली व उचौलीगोठ में सूर्यास्त के बाद गजराज दस्तक दे रहा है। इससे ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में दहशत है। विगत तीन माह से पूर्णागिरि मार्ग से लगे गांव में गजराज दिखाई दे रहा है। हाथी गैड़ाखाली क्षेत्र में ग्रामीणों की कच्ची रसोई और उचौलीगोठ में सड़क किनारे पूर्णागिरि मेले में लगी दुकानों को नुकसान पहुंचा चुका है। प्रतिदिन दिखाई दे रहे हाथी से लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण गणेश सिंह ने बताया कि अक्सर शाम होते ही हाथी बूम पार्किंग स्थल पर दस्तक दे रहा है। उन्होंने हाथी के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।