गैड़ाखाली में हाथी ने दो रसोई तोड़ी
- पूर्णागिरि क्षेत्र में हाथी का आतंक बरकरारगैड़ाखाली में हाथी ने दो रसोई तोड़ीगैड़ाखाली में हाथी ने दो रसोई तोड़ीगैड़ाखाली में हाथी ने दो रसोई तोड़ीग

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में हाथी का आतंक बरकरार है। हाथी ने गैड़ाखाली में दो रसोइयों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी की आवाजाही से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।पूर्णागिरि मार्ग में बुधवार रात हाथी ने एक बार फिर आतंक मचाया। मिली जानकारी के अनुसार हाथी ने गैड़ाखाली नंबर तीन गांव में द्रोपदी देवी की कच्ची और भरत लाल की पक्की रसोई को तहस नहस कर दिया। हाथी के हमले में किचन में रखी खाद्य सामग्री और बर्तनों को नुकसान पहुंचाया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों और ग्रामीणों ने शोर मचा कर कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। इधर शारदा रेंज के वन दरोगा एसएस बिष्ट ने मौका मुआयना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।