निष्पक्ष मतदान कराना सबकी जिम्मेदारी
- पर्यवेक्षकों ने की नगर निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षानिष्पक्ष मतदान कराना सबकी जिम्मेदारीनिष्पक्ष मतदान कराना सबकी जिम्मेदारीनिष्पक्ष मतदान कराना
चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत जिले में तैनात पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पर्यवेक्षको ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने चुनाव में लगे कार्मिकों से ईमानदारी से कार्य करने को कहा। रविवार को आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक भवान सिंह चलाल और चंद्र सिंह धर्मशक्तू ने कलक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन को त्रुटि रहित सम्पन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कार्मिकों की तैनाती के साथ ही प्रथम प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो गया है। सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है। बताया कि मतदान के दिन जिले से लगे नेपाल की सीमा सील नहीं होगी। लेकिन 48 घंटे पूर्व से ही पुलिस, एसएसबी की ओर से गहन चेंकिंग की जाएगी। एसपी अजय गणपति ने निर्वाचन के लिए पुलिस व्यवस्था की जानकारी दी। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता से मतगणना समाप्ति तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।