Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsElection Preparations Reviewed by Observers in Champawat District

पर्यवेक्षकों ने की नगर निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा

चम्पावत में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि सभी नगर निकायों में चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मतदान केंद्रों पर आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 20 Jan 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। जिले की चारों नगर निकायों में चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। रविवार को आयोग की ओर से तैनात प्रेक्षक भवान सिंह चलाल और चंद्र सिंह धर्मशक्तूने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन तैयारियां की समीक्षा की। बैठक में डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि जिले की चारों नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन को त्रुटिरहित सम्पन्न कराए जाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतदान एवं मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए कार्मिकों की तैनाती और प्रथम प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो गया है। सभी मतदान केंद्रो में आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है। बताया कि जिले से लगे नेपाल की सीमा सील नहीं होगी परंतु 48 घंटे पूर्व से ही पुलिस, एसएसबी की ओर से गहन चेंकिंग की जाएगी। बैठक में एसपी अजय गणपति ने निर्वाचन के लिए पुलिस सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता से वर्तमान तक और मतगणना समाप्ति तक निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर की गई तैयारियों और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें