Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतElection Commission Announces Special Revision Program for Photo-Integrated Voter List by January 2025

विधानसभा मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम तय

निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा और मतदाता...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 18 Aug 2024 04:44 PM
share Share

निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर सत्यापन का किया जाएगा। मतदेय स्थलों, अनुभागों का पुनर्निर्धारण, कंट्रोल टेबल अध्ययन का कार्य 20 अगस्त से 18 अक्तूबर तक किया जाएगा। दावे, आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक निर्धारित है, जबकि 24 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा छह जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त निवासियों और राजनीतिक दलों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें