मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काला फीता बांध विरोध जताया
- 17 सूत्रीय मांग पूरी नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनीमिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काला फीता बांध विरोध जतायामिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने काला फीता बांध विर
लोहाघाट। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को काला फीता बांधकर विरोध जताया। एसोसिएशन ने 17 सूत्रीय मांग जल्द पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बाराकोट खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने कहा कि कर्मचारी 17 सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। पदोन्नति, दुर्गम से सुगम में अनिवार्य स्थानान्तरण, पदोन्नतियों में संशोधन, धारा 27 के तहत स्थानान्तरण करने, गंभीर रोग से पीड़ित कर्मियों को गृह जनपद देने आदि मांगों को लेकर संगठन संघर्षरत है। इसके अलावा कर्मचारियों के कई छोटे-छोटे प्रकरण भी लंबित चल रहे हैं। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां सुरेश भट्ट, हिम्मत सिंह, शुभम जोशी, गणेश दत्त जोशी शामिल रहे। इधर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोहाघाट में दिनेश नाथ के नेतृत्व में जितेंद्र कुमार, विपिन जोशी, मंजू गोस्वामी, ललित मोहन पांडेय, हर्षित धौनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।