एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन जारी
- 17 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांध विरोध जतायाएजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन जारीएजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन जारीएजुकेश
चम्पावत, संवाददाता। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मियों का आंदोलन जारी है। कर्मचारियों ने शनिवार को 17 सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बांधकर विरोध जताया। बाद में डीईओ बेसिक को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष नगेंद्र जोशी और महामंत्री हिमांशु मुरारी के नेतृत्व में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर डीईओ बेसिक को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है, इससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने शीघ्र मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में जीवन चंद्र ओली, लोचन त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, राघवेन्द्र यादव, भूपेंद्र सिंह ताऊ, अशोक फर्त्याल, हिमांशु कलौनी, रविंद्र सिंह, शोबन सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।