Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsE-KYC and BSC Mandatory for LPG Connection in Champawat

ई केवाईसी और बीएससी कराने पर ही मिलेगी रसोई गैस

चम्पावत में रसोई गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी और बीएससी कराना अनिवार्य किया गया है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के निर्देशों के अनुसार, 2020 से पहले के उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन, गैस बुक और आधार कार्ड लेकर आना...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 16 Nov 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

चम्पावत,। उपभोक्ताओं को ई केवाईसी और बीएससी कराने पर ही रसोई गैस मिलेगी। चम्पावत गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रकाश मुरारी ने बताया कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्ष 2020 से पहले के घरेलू गैस उपभोक्ताओं को ई केवाईसी और बीएससी कराना आवश्यक है। इसके लिए उपभोक्ता को मोबाइल फोन, गैस बुक और आधार कार्ड लेकर स्वयं आना होगा। ऐसा न किए जाने पर गैस कनेक्शन निरस्त कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अधिकांश उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए हैं, इससे बहुत से गैस कनेक्शन बंद पड़े हैं। बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए और बंद गैस कनेक्शन को चालू करवाने के लिए उपभोक्ताओं को आधार कार्ड, पहचान पत्र, गैस के कागजात और मोबाइल नंबर लेकर एजेंसी में आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें