Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDust Issues from Mining Operations in Tanakpur Demand for Water Spraying

डाउन स्ट्रीम के कांटों में उठ रही धूल से परेशानी

- खनन कारोबारियों ने की समस्या से निजात दिलाने की मांगडाउन स्ट्रीम के कांटों में उठ रही धूल से परेशानीडाउन स्ट्रीम के कांटों में उठ रही धूल से परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 4 Feb 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
डाउन स्ट्रीम के कांटों में उठ रही धूल से परेशानी

टनकपुर, संवाददाता। टनकपुर के डाउन स्ट्रीम के पास लगे कांटों से उठ रही धूल से खनन कारोबारियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने मार्ग में पानी का छिड़काव किए जाने की मांग की है। टनकपुर की शारदा नदी में साढ़े चार सौ से अधिक वाहन उपखनिज की निकासी में लगे हैं। उपखनिज निकासी के बाद डाउन स्ट्रीम में तीन तौल कांटे लगाए गए हैं। जिनमें उप खनिज की मात्रा की जांच होकर क्रशर में भेजा जाता है। शारदा यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर और उपाध्यक्ष नसीब हुसैन ने बताया कि डाउन स्ट्रीम कांटों के पास धूल का अंबार बन रहा है। धूल से खनन कारोबारियों को परेशानी होने के साथ बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने वन निगम से कांटों पर पानी का छिड़काव करने की मांग की है। इधर डीएलएम मदन सिंह राणा ने कहा कि शीघ्र ही पानी का छिड़काव किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें