मतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों: डीएम
- डीएम पांडेय ने मतदान केंद्रों को निरीक्षण कियामतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों: डीएममतदान केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों: डीएम
बनबसा। डीएम नवनीत पांडेय ने गुरुवार को बनबसा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत ईओ को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डीएम पांडेय ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए बनबसा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूर्णागिरि इंटर कॉलेज और नगर पंचायत कार्यालय बनबसा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूर्णागिरि इंटर कॉलेज में पांच बूथ वार्ड संख्या एक, दो, तीन, चार और सात जबकि नगर पंचायत कार्यालय में दो बूथ वार्ड संख्या पांच और छह मतदान स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने ईओ दीपक चंद्र बुढ़लाकोटी को मतदान स्थलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।