लंबित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करें
डीएम नवनीत पांडे ने सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए सप्ताह में दो बार समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं का समय से निस्तारण करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के...
डीएम नवनीत पांडे ने सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए सप्ताह में दो बार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समय से समस्याओं के निस्तारण करने को कहा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों की समीक्षा की। समस्याओं के कम निदान वाले विभागों को सुधार करने के निर्देश दिए। जन शिकायतों का समयबद्धता के साथ निदान करने को कहा। पेयजल, जल संस्थान, पंचायतीराज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शिक्षा व शहरी विकास विभागों में अधिक समय से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण न होने पर चेतावनी दी। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जा कर भी समस्या का समाधान करने को कहा। बैठक में एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।