Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDM Navneet Pandey Directs Weekly Reviews for Pending Complaints in CM Helpline

लंबित शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करें

डीएम नवनीत पांडे ने सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए सप्ताह में दो बार समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं का समय से निस्तारण करने को कहा। बैठक में विभिन्न विभागों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 27 Aug 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

डीएम नवनीत पांडे ने सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों के निस्तारण के लिए सप्ताह में दो बार समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समय से समस्याओं के निस्तारण करने को कहा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने सीएम हेल्प लाइन में आई शिकायतों की समीक्षा की। समस्याओं के कम निदान वाले विभागों को सुधार करने के निर्देश दिए। जन शिकायतों का समयबद्धता के साथ निदान करने को कहा। पेयजल, जल संस्थान, पंचायतीराज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शिक्षा व शहरी विकास विभागों में अधिक समय से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण न होने पर चेतावनी दी। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर जा कर भी समस्या का समाधान करने को कहा। बैठक में एसपी अजय गणपति, डीएफओ आरसी कांडपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें