सभी एनजीओ एक सप्ताह में विवरण जमा करें: डीएम
- डीएम ने की सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिएसभी एनजीओ एक सप्ताह में विवरण जमा करें: डीएमसभी एनजीओ एक सप्ताह में विवरण जमा करें: डीएम

चम्पावत। डीएम नवनीत पांडेय ने सभी एनजीओ को एक सप्ताह के भीतर संगठनात्मक जानकारी, कार्य क्षेत्र और संपर्क विवरण एसपी कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि आपसी समंवय बनाने में आसानी हो। ये निर्देश उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के साथ हुई बैठक में दिए। सोमवार को कलक्ट्रेट में डीएम ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक में विचार विमर्श किया। डीएम ने सुरक्षा एजेंसियों और विभागीय अधिकारियों को आपसी समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए। जनसुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने को कहा। अस्पतालों में जीवन रक्षक और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।