डीएम ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
टनकपुर। डीएम ने टनकपुर-बनबसा नगर निकाय क्षेत्रों में बनाए गए मतगणना और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित डीएम ने किया मतगणना के
टनकपुर। डीएम ने टनकपुर-बनबसा नगर निकाय क्षेत्रों में बनाए गए मतगणना और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार देर रात टनकपुर और बनबसा में डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम और पोलिंग बूथों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टनकपुर डिग्री कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम में सफाई करने, पुलिस फोर्स तैनात करने, पेयजल, विद्युत, सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग लगाए जाने के निर्देश दिए। यहां आरओ आकाश जोशी, सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, लक्ष्मण सिंह बोहरा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।