Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतDLED trainees raised demand to start recruitment process

डीएलएड प्रशिक्षुओं ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की उठाई मांग

प्रदेश भर से बैकलॉग भर्ती समय से न हो पाने के कारण डीएलएड प्रशिक्षितों ने सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में बेरोजगार युवाओं ने ऑन लाइन माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 9 Feb 2021 03:40 PM
share Share

प्रदेश भर से बैकलॉग भर्ती समय से न हो पाने के कारण डीएलएड प्रशिक्षितों ने सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में बेरोजगार युवाओं ने ऑन लाइन माध्यम से बैठक कर भविष्य के लिए रणनीति तैयार की। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर आक्रोश जताया।

डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने बताया कि अक्टूबर में उच्च न्यायालय ने बैकलॉग भर्ती पर लगाया गया स्टे हटा दिया गया था, जिसके बाद भी अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। कहा कि शिक्षा मंत्री के आदेश पर भी अमल नहीं किया जा रहा है। बैकलॉग भर्ती के लिए प्रत्यावेदन मांगने के बाद भी समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने से डीएलएड प्रशिक्षिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर हेमंत और पवन ने भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें