Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDLE candidates demanded change of exam date

डीएलएड अभ्यर्थियों ने परीक्षा तिथि बदलने की उठाई मांग

एनआईओएस की ओर से द्विवर्षीय डीएलएड की कार्यशाला और प्रवक्ता की तिथि 30 दिसंबर को एक साथ होने पर डीएलएड अभ्यर्थी असमंजस में पड़ गए हैं। उन्होंने परीक्षा तिथि या कार्यशाला की तारीख बदलने की मांग की...

हिन्दुस्तान टीम चम्पावतTue, 25 Dec 2018 04:50 PM
share Share
Follow Us on

एनआईओएस की ओर से द्विवर्षीय डीएलएड की कार्यशाला और प्रवक्ता की तिथि 30 दिसंबर को एक साथ होने पर डीएलएड अभ्यर्थी असमंजस में पड़ गए हैं। उन्होंने परीक्षा तिथि या कार्यशाला की तारीख बदलने की मांग की है। मंगलवार को डीएलएड प्रशिक्षु मोहन जोशी, कृष्ण चन्द्र, गोकुलानंद, गायत्री, चन्दन सिंह आदि ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रवक्ता की परीक्षा और डीएलएड की कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों ही स्थानों में एक ही दिन परीक्षा और कार्यशाला में उपस्थिति होनी अनिवार्य है। इससे डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नीजि विद्यालयों के कई शिक्षक असमंजस में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन दो कार्यक्रम होने से एक छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने या तो कार्यशाला या परीक्षा तिथि को बदलने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें