Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDiwali Festival Concludes at Devi Dhura with Prize Distribution

देवीधुरा में दीपोत्सव का समापन हुआ

- तमाम प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिएदेवीधुरा में दीपोत्सव का समापन हुआदेवीधुरा में दीपोत्सव का समापन हुआदेवीधुरा में दीपोत्सव का समापन हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 16 Nov 2024 05:52 PM
share Share
Follow Us on

पाटी, संवाददाता। मां वाराही धाम देवीधुरा में पांच दिवसीय दीपोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रॉ में पहले पुरस्कार के रूप में बैरख निवासी आरती मेहरा के नाम स्कूटी खुली। देवीधुरा में चल रहे दीपोत्सव का विधिवत समापन हुआ। खेलकूद, सामान्य ज्ञान और सुलेख प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया। वहीं, दीपोत्सव के तहत आयोजित लकी ड्रॉ में दूसरा पुरस्कार फ्रिज जय देव गुरु महाराज, तीसरा वाशिंग मशीन शोभा भट्ट, चौथा साइकिल उर्वेशी लमगड़िया, पांचवा एलईडी कानीकोट की जीवा देवी, छठा स्मार्ट फोन सिल्योड़ी गूंठ के नारायण दत्त, सातवां होम थियेटर भेटी के गोकुल कुमार, आठवां सिलाई मशीन कोटला के सरिता देवी, इलेक्ट्रिक चूल्हा वालिक के राजेन्द्र बिष्ट को मिला। समापन पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दीपोत्सव कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, चंदन सिंह, दीपक चम्याल, कीर्तिबल्लभ जोशी, विजय पांडेय, विक्रम कठायत, प्रकाश मेहरा, रमेश राणा, राकेश बिष्ट, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें