Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतDistrict Announces Final Publication Schedule for Gram Panchayat Reorganization and Delimitation

ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन का अंतिम प्रकाशन तय

जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन का अंतिम प्रकाशन 14 से 16 अगस्त तक होगा। आपत्तियां 16 अगस्त तक दर्ज की जा सकती हैं। संशोधन के बाद विभिन्न ग्राम पंचायतों की जनसंख्या विवरण जारी किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 14 Aug 2024 07:43 PM
share Share

जिले में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व परिसीमन का अंतिम प्रकाशन निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय सारणी के अनुसार 14 से 16 अगस्त तक ग्राम पंचायत के पुनर्गठन एवं परिसीमन के अंतिम प्रकाशन के संबंध में आपत्ति आमंत्रित की जानी है। आपत्तियां 16 अगस्त तक दर्ज की जा सकती हैं। डीपीआरओ रामपाल ने बताया कि संशोधन के बाद ग्राम पंचायत सिम्लटा के राजस्व ग्राम सिम्लटा में 221, ग्राम पंचायत कांडा के राजस्व ग्राम में 261 तथा ग्राम पंचायत कठाड़माफी के राजस्व ग्राम कठाड़ माफी में सम्मिलित राजस्व ग्रामों की कुल जनसंख्या 172 और कमैला की 98 है। इसके अलावा संशोधन के बाद क्षेत्र पंचायत पाटी की ग्राम पंचायत गोलडांडा में सम्मिलित राजस्व ग्राम गोलडांडा की कुल जनसंख्या 249, तोलारेकुड़ी की 184 व राजस्व गांव नौलियांगांव की जनसंख्या 230 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें