छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देश
- उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक ने डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के निर्देशछात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के न
बनबसा, संवाददाता। उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल ने मंगलवार को बनबसा डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन को शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ़ एएस उनियाल के महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य डॉ़ आभा शर्मा ने स्वागत किया। संयुक्त निदेशक ने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, प्रशासनिक दक्षता और भौतिक अवसंरचना का आंकलन किया। साथ ही कॉलेज के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालय के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों से बातचीत भी की। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही अध्यापकों को समय से कक्षाएं लेने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।