Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDevi Dhura Sanskrit College Yet to Become Residential Despite Two-Year Delay

तीन साल बाद भी आवासीय नहीं बन सका देवीधुरा संस्कृत कॉलेज

देवीधुरा का संस्कृत कॉलेज तीन साल बाद भी आवासीय नहीं बन सका है। शिक्षा सचिव के निर्देशों के बावजूद, प्रस्ताव को निदेशालय से हरी झंडी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कॉलेज का निरीक्षण किया था और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 20 Jan 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। देवीधुरा का संस्कृत कॉलेज तीन साल बाद भी आवासीय नहीं बन सका है। वर्ष 2022 में शिक्षा सचिव ने कॉलेज को आवासीय बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद संस्कृति शिक्षा निदेशक ने चम्पावत के सीईओ और संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक को आवासीय स्कूल बनाने के लिए आख्या मांगी थी। दोनों अधिकारियों ने कॉलेज का संयुक्त निरीक्षण किया था। जिसमें में सभी सुविधाएं मानक के अनुसार मिली थीं। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने दो साल पूर्व प्रस्ताव संस्कृत निदेशालय भेजा दिया था। लेकिन अब तक इस प्रस्ताव को निदेशालय से हरी झंडी नहीं मिल सकी है। सीईओ एमएस बिष्ट का कहना है कि देवीधुरा संस्कृत महाविद्यालय को आवासीय बनाने की पहल शुरू नहीं हो सकी है। आवासीय बनाने के लिए संस्कृति निदेशालय ने आख्या मांगी थी। जिसके बाद स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं का प्रस्ताव दो साल पूर्व निदेशालय भेजा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें