बारिश के बाद भी युवाओं में वैक्सीन लगाने को दिखा जोश
पाटी में बारिश होने के बाद भी गुरुवार को कोरोना को हराने के लिये 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज...
पाटी में बारिश होने के बाद भी गुरुवार को कोरोना को हराने के लिये 100 से अधिक लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई।
गुरुवार को पाटी ब्लॉक सभागार में लोगों ने सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये वैक्सीनेशन किया। दिन भर लगातार बारिश होने के बाद भी युवा लोग अपने अपने स्लौट के अनुसार वैक्सीनेशन कराने पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा आभास सिंह ने बताया कि कोरोना के लक्षण होने पर लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। वहीं बीडीओ डा अमित ममगांई ने युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करें। गुरुवार को ब्लॉक पाटी सभागार में बने वैक्सीनेसन सेंटर में वैक्सीन लगाने का कार्य फार्मेसिस्ट योगेश कनौजिया और मीनू राणा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।