सब्जी के दाम निर्धारित करने की मांग
- लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दियासब्जी के दाम निर्धारित करने की मांगसब्जी के दाम निर्धारित करने की मांगसब्जी के दाम निर्धारित करने की मांगसब्जी के दाम
चम्पावत, संवाददाता। लोहाघाट के नागरिकों ने सब्जियों के दाम निर्धारित करने की मांग की है। लोगों ने बुधवार को इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिस पर एसडीएम सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। नागरिकों की मांग पर एसडीएम ने व्यापारियों, सब्जी के थोक विक्रेताओं, पालिका, पूर्ति विभाग और लोगों के साथ बैठक में चर्चा की। बैठक में लोगों ने कहा कि टनकपुर, खटीमा की तुलना में लोहाघाट में सब्जियां डेढ़ से दोगुने दामों पर बेची जा रही है। लोग महंगे दामों पर सब्जियां और फल खरीदने को मजबूर हैं। कहा कि टनकपुर खटीमा में प्याज, टमाटर करीब 50 रुपये किग्रा, केला 30 रुपये प्रति दर्जन बिक रहा है। जबकि लोहाघाट में प्याज, टमाटर 70 रुपये किग्रा और केला 60 रुपये दर्जन की दर से बेचा जा रहा है। एसडीएम ने ईओ सौरभ नेगी और पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी को टनकपुर मंडी से संपर्क कर सब्जियों के दाम निर्धारित कर दुकानों में रेट लिस्ट करने के निर्देश दिए। निर्धारित दरों से अधिक मूल्य लिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार संघ महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी, कोषाध्यक्ष टीकादेव खर्कवाल, सब्जी के थोक विक्रेता इरशाद मियां, मनीष सक्सेना, हरीश नाथ, राजू पुनेठा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।