Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDemand for Equal Royalty Rates in Mining Business at Sharda River Tonkpur

प्राइवेट और सरकारी रॉयल्टी की दरों को समान करें

- टनकपुर में क्रशर संचालकों और खनन कारोबारियों के बीच हुई बैठकप्राइवेट और सरकारी रॉयल्टी की दरों को समान करें प्राइवेट और सरकारी रॉयल्टी की दरों को सम

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतFri, 13 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर, संवाददाता। खनन कारोबारियों ने शारदा नदी में खनन निकासी शुरू करने, प्राइवेट और सरकारी रॉयल्टी की दरों को एकसमान करने की मांग की है। इस संबंध में खनन कारोबारियों ने क्रशर संचालकों संग बैठक की। जिसके बाद खनन कारोबारियों ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। टनकपुर में शुक्रवार को खनन कारोबारियों और क्रशर संचालकों की बैठक हुई। बैठक में खनन निकासी करने और रेटों को लेकर सहमति बनने पर चर्चा की गई। बाद में शक्तिमान यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में खनन कारोबारियों ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया। कहा कि शारदा खनन नहीं खुलने से टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के हजारों परिवार बेरोजगारी की कगार पर खड़े हो गए हैं। टनकपुर क्षेत्र में रोजगार का एकमात्र जरिया खनन ही है। बताया कि निगम की तरफ से ली जाने वाली रॉयल्टी सीम-चूका और शारदा नदी में काफी फर्क है। जबकि प्राइवेट पट्टों की रॉयल्टी और भी कम है। जिससे शारदा नदी में चलने वाले वाहनों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने एक जिला एक परिवार को देखते हुए प्राइवेट और सरकारी रॉयल्टी की दरों को एक समान करने की मांग की। साथ ही खनन में चलने वाले वाहनों में जीपीएस की छूट दिए जाने की भी मांग की है।

ये लोग रहे मौजूद

टनकपुर। बैठक में शारदा स्टोन क्रशर अमित ठाकुर, कुमाऊं स्टोन क्रशर अनुज अग्रवाल, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, अशोक मुरारी, नवीन जोशी, शहरोज हुसैन, राजेंद्र सिंह रजवार, भीम रजवार, रघुवीर, विजय कुमार, मदन जोशी, रोहित चंद, दीपक सुयाल, सुमित चंद, अर्जुन चंद, नुसरत, राकेश सक्सेना, शमशाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें