सोशल मीडिया में अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चम्पावत में ग्राम प्रधान संगठन ने सीएम हैल्प लाइन के दुरूपयोग और उच्च अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी और...
चम्पावत। सीएम हैल्प लाइन का दुरूपयोग व जिले के उच्च अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने आवाज उठाई है। संगठन ने डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति को ज्ञापन सौंप कर सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी व प्रधान मुकेश कलखुड़िया के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने डीएम, एसपी को सौंपे ज्ञापन कहा कि एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर सीएम हैल्प लाइन का दुरुपयोग कर उच्च अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी के कारण क्षेत्र के विकास कार्य अवरूद्ध होता है। कतिपय विभागों के कर्मचारियों को चोर, भ्रष्टाचारी व अन्य अमर्यादित शब्दों से नवाजा जा रहा है। कहा कि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बहुत आहत है। इस तरह के व्यक्तियों की सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।