Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDemand for Action Against Misuse of CM Helpline and Abusive Comments on Social Media in Champawat

सोशल मीडिया में अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

चम्पावत में ग्राम प्रधान संगठन ने सीएम हैल्प लाइन के दुरूपयोग और उच्च अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 7 Sep 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

चम्पावत। सीएम हैल्प लाइन का दुरूपयोग व जिले के उच्च अधिकारियों पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम प्रधान संगठन ने आवाज उठाई है। संगठन ने डीएम नवनीत पांडे और एसपी अजय गणपति को ज्ञापन सौंप कर सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी व प्रधान मुकेश कलखुड़िया के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने डीएम, एसपी को सौंपे ज्ञापन कहा कि एक व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर सीएम हैल्प लाइन का दुरुपयोग कर उच्च अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी के कारण क्षेत्र के विकास कार्य अवरूद्ध होता है। कतिपय विभागों के कर्मचारियों को चोर, भ्रष्टाचारी व अन्य अमर्यादित शब्दों से नवाजा जा रहा है। कहा कि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बहुत आहत है। इस तरह के व्यक्तियों की सोशल मीडिया अकाउंट पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें