बनबसा डिग्री कॉलेज में गढ़भोज कार्यक्रम हुआ
बनबसा। डिग्री कॉलेज में सोमवार को गढ़भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर डिग्री कॉलेज ने उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य संस्कृति को बढ़ाव
डिग्री कॉलेज में सोमवार को गढ़भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य सरकार के निर्देश पर डिग्री कॉलेज ने उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य संस्कृति को बढ़ावा देने के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा ने कहा कि गढ़भोज दिवस मनाने का उद्देश्य छात्रों को उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य संस्कृति से अवगत कराना है। कहा कि हमें अपनी परंपराओं को संजोना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को भी इनके बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसके बाद निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।