सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव में चम्पावत के कलाकार छाए
- कलाकारों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रमसीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव में चम्पावत के कलाकार छाएसीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव में चम्पावत के कलाकार छाएसीमा
लोहाघाट, संवाददाता। नेपाल सीमा से लगे किमतोली खलगढा में सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। महोत्सव में सोमवार की रात जय गोलज्यू जन्म भूमि सांस्कृतिक कला मंच चम्पावत के कलाकारों के नाम रही। तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सांस्कृतिक संध्या का मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश चंद्र पांडेय ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख चम्पावत रेखा देवी, गोविंद सामंत, राजू गड़कोटी और हरगोविंद सिंह बोरा रहे। जय गोलज्यू जन्म भूमि सांस्कृतिक कला मंच चम्पावत के दल नायक सुरेश राजन के नेतृत्व में कलाकारों ने ‘बेड़ू पाको बारमासा.., ‘हिमा जाग कां छ तेरो जलेबी को डाब.., ‘रंगीली ओ रंगीली भाना.., धूरा आए बांज काटन सहित कुमाउंनी, गढ़वाली लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। समिति अध्यक्ष सरिता अधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया। दीपक जोशी और संजय पांडेय के संचालन में हुए कार्यक्रम में मोहित पांडेय, माधो सिंह अधिकारी, भुवन पांडेय, मदन कलौनी, चांद सिंह, पुष्कर बोरा, हयात बोरा, प्रकाश अधिकारी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, लक्की सिंह, अंकित अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।