बग्गा चौवन ने कैनाल क्लब को हराया
बनबसा में मां पूर्णागिरि शारदा क्रिकेट क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। पहले मैच में बग्गा चौवन ने कैनाल क्लब को हराया। कैनाल ने 15 ओवर में 73 रन बनाए, जबकि बग्गा चौवन ने 10 ओवर में 74 रन बना कर...
बनबसा -गुदमी नई बस्ती स्थित मां पूर्णागिरि शारदा क्रिकेट क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। पहले मुकाबले में बग्गा चौवन की टीम ने कैनाल क्लब को हराया। टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने किया।मां पूर्णागिरि शारदा क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी कर कैनाल इलेवन ने 15 ओवर में 73 रन बनाए। जवाब में बग्गा चौवन की टीम ने 10 ओवर में 74 रन बना मैच जीत लिया। अंपायर कैलाश गहतोड़ी और हरि प्रसाद रहे। आंखों देखा हाल राजेश कुमार ने सुनाया। प्रतियोगिता में कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार, ,विशिष्ट अतिथि जतिन देउपा, हरीश प्रसाद,भरत प्रसाद, जीवन कुमार, विनोद भारती, विपिन लोहिया, नरेश कुमार, हरीश कोहली आदि खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।