Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतCrackdown on Illegal Mining in Pati JCB and 94 Cubic Meters of Stone Seized

पाटी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की

- मशीन और 94 घन मीटर पत्थर सीज कियापाटी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कीपाटी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कीपाटी में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कीप

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 16 Nov 2024 04:55 PM
share Share

पाटी, संवाददाता। पाटी के मूलाकोट में एसडीएम के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीबी और 94 घनमीटर पत्थर सीज किया। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार की देर शाम पाटी तहसील प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कारवाई की। एसडीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी चित्रा जोशी, तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा और राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया ने मूलाकोट क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान प्रशसन ने सड़क की दीवार खोद कर निकाले गए 94 घनमीटर पत्थर को सीज किया। साथ ही पत्थर निकाल रही मशीन को भी जब्त कर लिया। तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा ने बताया कि इसी क्षेत्र में पूर्व में अवैध खनन करने पर दो पिकअप वाहनों को भी सीज किया जा चुका है। एसडीएम नितेश डांगर ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें