चम्पावत जिले में आज से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण
करीब एक साल के इंतजार के बाद चम्पावत जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी। पहले दिन चम्पावत और टनकपुर अस्पताल में दो सौ स्वास्थ्य...
करीब एक साल के इंतजार के बाद चम्पावत जिले में शनिवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होगी। पहले दिन चम्पावत और टनकपुर अस्पताल में दो सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। प्रशासन ने टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली हैं। लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ली गई है। उन्हें टीकाकरण के लिए पोर्टल के माध्यम से एसएमएस भेजे जाएंगे।
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए जिले में 2610 टीके पहुंच चुके हैं। बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए 2130 स्वास्थ्य कर्मियों को चिह्नित किया गया है। बताया कि पहली खेप में आए टीकों में से करीब 50 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगाया जाएगा। इन स्वास्थ्य कर्मियों को 28 दिन के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। बताया कि पहले दिन टनकपुर और चम्पावत अस्पताल में सौ-सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। उसके बाद लोहाघाट, पाटी, बाराकोट आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।