जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पुलिस सुरक्षा मांगी
चम्पावत। जल जीवन मिशन से जुड़े एक ठेकेदार ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर करने जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने पुलिस सुरक्षा मांगीजल जीवन मिशन के ठेकेद
जल जीवन मिशन से जुड़े एक ठेकेदार ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को उजागर करने पर जान माल की धमकी मिलने की शिकायत करते हुए पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। इस संबंध में ठेकेदार ने डीएम नवनीत पांडे के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा है। भिंगराड़ा के बैजगांव निवासी हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र ने सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के कार्यो में पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई और ग्रामीण निर्माण विभाग की कई निविदाएं उनके नाम से स्वीकृत हैं। जिसमें वर्ष 2022 से कार्य शुरू किया गया। कुछ योजनाएं पूर्ण हो गई। कुछ में 75 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। लेकिन विभागीय अभियंता स्थलीय निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। इससे उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने 12 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। इधर जल संस्थान के ईई बिलाल यूनुस का कहना है कि लोहाघाट, पाटी और बाराकोट के एई को पांच दिन में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।