Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsConstruction of Two Classrooms at David Painter School in Banbasa Launched with 16 Lakh INR Funding

डेविड पेंटर स्कूल में दो कक्षों का निर्माण कार्य शुरू

बनबसा के डेविड पेंटर स्कूल में दो कक्षों का निर्माण कार्य एनएचपीसी द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से शुरू किया गया है। इस कार्य का शिलान्यास एनएचपीसी के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने किया। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 23 Feb 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
डेविड पेंटर स्कूल में दो कक्षों का निर्माण कार्य शुरू

बनबसा के डेविड पेंटर स्कूल में दो कक्षों का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। एनएचपीसी की तरफ से 16 लाख रुपये की लागत से यह कार्य किया जा रहा है। जिसका रविवार को एनएचपीसी महाप्रबंधक ने शिलान्यास किया। टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक ऋषि रंजन आर्य ने डेविड पेंटर जूनियर हाईस्कूल गुदमी, गढ़ीगोठ में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत दो कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक आर्य ने बताया कि इन दो कक्षों के निर्माण पर 16 लाख रुपये की अनुमानित लागत आएगी। कहा कि भविष्य में भी इस योजना के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। यहां महाप्रबंधक विधुत जावेद अंसारी के आलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें