पाटी में भूमि पूजन के साथ थाना भवन का निर्माण शुरू
- 4.18 करोड़ रुपये से होगा थाना भवन का निर्माण कार्यपाटी में भूमि पूजन के साथ थाना भवन का निर्माण शुरूपाटी में भूमि पूजन के साथ थाना भवन का निर्माण शु
पाटी, संवाददाता। पाटी में थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इससे पूर्व भूमि पूजन किया गया। कार्यदायी संस्था एनएनडीएस 4.18 करोड़ रुपये से भवन का निर्माण करेगी। पाटी थाने को 2025 में प्रशासनिक भवन मिल जाएगा। शुक्रवार को पाटी के जौलामेल में भूमि पूजन के साथ भवन क निर्माण कार्य शुरू किया गया। 23 जून 2015 से पाटी का थाना सैनिक विश्राम गृह में संचालित हो रहा है। अपना प्रशासनिक भवन न होने से कर्मचारियों के साथ-साथ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मौजूदा समय में पाटी थाने के तहत 67 ग्राम पंचायत आती है। अब साढ़े नौ साल बाद पाटी थाने के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि प्रशासनिक भवन के साथ ही महिला और पुरुष बैरक का निर्माण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।