Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsCM Tirtha launched Reliance Jio in Purnagiri

पूर्णागिरि में रिलायंस जिओ का सीएम तीरथ ने किया शुभारंभ

पूर्णागिरि में रिलायंस जिओ-4जी संचार सेवा का शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 17 April 2021 04:00 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णागिरि में रिलायंस जिओ-4जी संचार सेवा का शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुजारियों से मेले को लेकर बातचीत भी की।

मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि संचार सेवा जिओ नेटवर्किंग का सीएम ने शुभारंभ कर दिया है। कहा कि नेटवर्क सुविधा शुरू होने के बाद अब भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि कुछ दिक्कत सिद्धमोड़ से आगे नेटवर्क से संबंधित आती है, जिसके बाद नेटवर्क आसानी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम ने वर्चुअल वीडियो कांन्फ्रेसिंग में पूर्णागिरि दर्शन को आने वाली महिलाओं के किराया माफ करने पर भी चर्चा की। सीएम ने संचार सेवा शुभारंभ के अवसर पर मेले के दौरान सभी पुजारियों और स्थानीय लोगों को कोविड के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की। इस मौके पर गिरिश पांडेय, दिनेश पांडेय, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें