Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsCitizens Face Difficulties Due to Unrepaired Roads in Municipal Area BJP Leader Appeals for Urgent Repairs

पेयजल के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करो हुजूर

नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता सूरज प्रहरी ने पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपकर जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 4 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करो हुजूर

नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में भाजपा नेता और पूर्व सभासद सूरज प्रहरी ने कार्यदायी संस्था पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़कों और पैदल सम्पर्क मार्गो के अनुरक्षण किए जाने की मांग उठाई है। पीएम पीआईयू अंकित आर्य को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है नागनाथ वार्ड सात सहित नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों आंतरिक रास्तों की बदहाली के कारण नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने पीएम के समक्ष नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करने की मांग उठाई। इस संबंध में पीएमअंकित आर्य ने अति शीघ्र नगर क्षेत्रांतर्गत एवं 15 दिनों में नागनाथ वार्ड की सड़कों को सही करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें