Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतChaos Erupts as Youth Protest for Army Recruitment Buses in Tanakpur

सेना भर्ती में आए युवाओं ने की अराजकता

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं ने टनकपुर में हंगामा किया। बसों की कमी से नाराज युवाओं ने तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 19 Nov 2024 09:08 PM
share Share

सेना भर्ती में शामिल होने पिथौरागढ़ जा रहे युवाओं ने मंगलवार को टनकपुर में जमकर हंगामा किया। अराजकता पर उतारू हुए युवाओं ने दो बसों में तोड़-फोड़ कर उनके शीशे और खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी। बिजली का निष्प्रयोज्य पोल और पत्थर सड़क में रखकर जाम लगाने का भीप्रयास किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भी चम्पावत से टनकपुर के लिए रवाना हुए। पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने जा रहे उप्र के युवा मंगलवार को भारी संख्या में टनकपुर पहुंचे। लेकिन टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए वाहनों का इंतजाम न होने पर युवा आक्रोशित हो गए है। बसें न मिलने पर युवा अराजकता पर भी उतर आए। सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास गुस्साए युवाओं ने किनारे में पड़े बिजली के निष्प्रोज्य पोल को बीच सड़क में डालकर एनएच बंद कर दिया। इसके बाद बसें उपलब्ध होने सूचना पर युवाओं की भीड़ निर्माणाधीन आईएसबीटी पहुंची, लेकिन यहां पर्याप्त बसें उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए युवाओं की भीड़ अक्रामक हो गई। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया। लेकिन पांच हजार से अधिक की भीड़ जमा होने से पुलिस बेबस नजर आई। वाहनों में सवार होने की होड़ में युवाओं ने दो बसों के पीछे के शीशे तोड़ दिए। अराजकता पर उतारू कुछ युवकों बसों के खिड़की में सुरक्षा के लिए लगाए गए लोहे के पाइपों को भी तोड़ डाला। चम्पावत की सीओ वंदना वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे रहे। दोपहर बाद एसपी अजय गणपति भी चम्पावत से टनकपुर के लिए रवाना हुए।

मंगलवार शाम पांच बजे तक 50 बसें पिथौरागढ़ भेजी जा चुकी थी। युवाओं की भीड़ अधिक होने से अव्यवस्था हुई। प्रादेशिक सेना भर्ती की अवधि तक अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है।

अजय गणपति, एसपी, चम्पावत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें