टैक्सी वाहन फिटनेस की पुरानी व्यवस्था बहाल करो
चम्पावत टैक्सी यूनियन की बैठक में टैक्सी वाहनों की फिटनेस की पुरानी व्यवस्था को बहाल करने की मांग की गई। चालकों ने नई व्यवस्था का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में चालकों की समस्याओं पर...
चम्पावत टैक्सी यूनियन की बैठक में टैक्सी वाहन फिटनेस की पुरानी व्यवस्था को बहाल किए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। यूनियन अध्यक्ष गोपाल सिंह भंडारी की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष कमल सिंह बोहरा के संचालन में हुई बैठक में टैक्सी चालकों ने फिटनेस की नई व्यवस्था का विरोध करते हुए रोष प्रकट किया और पुरानी व्यवस्था लागू न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर चालकों की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। कलक्ट्रेट रोड स्थित टैक्सी स्टेंड में हुई बैठक में बताया गया कि जल्द ही यूनियन में दो संचालकों की तैनाती की जाएगी। यूनियन नेताओं ने यूनियन के सभी सदस्यों को नियमों का पालन करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, ओवरलोड और ओवर स्पीड वाहन नहीं चलाने की अपील की। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मनोज गरसाड़ा, मुकेश उरियाल, विजय कुमार, शिरोमणी जोशी, राकेश कुमार, चंचल सिंह, पवन जोशी, नीरज बिनवाल, राकेश सिंह, सुरेश चंद्र, मनोज सिंह, कैलाश सिंह, दीपक जोशी, त्रिलोक सिंह सेठी, चेतन नेगी, दीपक कुमार टम्टा, अशोक कुमार, पंकज कुमार, विजय खर्कवाल, राकेश राम आदि टैक्सी चालक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।