Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतChampawat Polytechnic Staff Unpaid for Two Months Complaint Filed to DM

उपनल कर्मियों को दो माह से नही मिला वेतन

चम्पावत पॉलीटेक्निक में उपनल से तैनात कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कनिष्ठ सहायक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने वेतन के लिए डीएम को ज्ञापन भेजा है। प्रधानाचार्य का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 6 Nov 2024 12:06 PM
share Share

चम्पावत। चम्पावत पॉलीटेक्निक में उपनल से तैनात कर्मचारियों को बीते दो माह का वेतन नहीं मिला है। एक कर्मचारी ने डीएम के सीएम को ज्ञापन भेजा है। पॉलीटेक्निक में कनिष्ठ सहायक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अक्तूबर और सितंबर का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक में कनिष्ठ सहायक का पद नहीं होने की दलील देते हुए पद को 26 अक्तूबर को उपनल कार्यालय को समर्पित कर दिया गया है। जबकि वह वर्ष 2015 से संस्था में कनिष्ठ सहायक का कार्य कर रहे हैं। कहा कि राज्य के अन्य पॉलीटेक्निक में कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त न होने के बावजूद कार्यालय संवर्ग के रिक्त पदों के सापेक्ष आउटसोर्स कार्मिक कार्य कर रहे हैं। इधर पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य विनय शर्मा का कहना है कि वेतन बिल में कोषागार से आपत्ति लगी थी, जिसे निस्तारित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें