अक्रियाशील आधार किट का संचालन करें:डीएम
- डीएम ने जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में निर्देश दिएअक्रियाशील आधार किट का संचालन करें:डीएमअक्रियाशील आधार किट का संचालन करें:डीएमअक्रिया
चम्पावत, संवाददाता। डीएम नवनीत पांडेय ने अक्रियाशील आधार किट का संचालन करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने यूआईडीएआई बनाने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम ने जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले के रजिस्ट्रार और विभागों के पास वर्तमान में कुल 72 आधार मशीनें उपलब्ध हैं। लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि तीन आधार किट बॉब, ग्रामीण बैंक और यूनियन बैंक में है। चम्पावत पोस्ट ऑफिस, लोहाघाट और बाराकोट में आधार किट है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 80 में से 36 डाकघरों में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीकरण किया जाता है। बताया कि बाराकोट बीआरसी, पाटी बाल विकास कार्यालय, पालिका चम्पावत व लोहाघाट में एक-एक आधार किट है। डीएम ने सहकारी समितियों, पीएचसी और आयुर्वेदिक अस्पताल के अक्रियाशील किट को सीएससीवीएलई के जरिए संचालित करने को प्रशासन और सीएससीएसपीवी के बीच एमओयू का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, एलबीएम अमर सिंह ग्वाल, ई-डिस्टिक मैनेजर तनुज सिंह रावल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।