Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतChampawat District Initiates Physical Verification of Drinking Water Schemes Under Jal Jeevan Mission

जल जीवन मिशन में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की जांच शुरू

चम्पावत जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन और जांच शुरू हो गई है। डीएम नवनीत पांडे ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 18 Nov 2024 11:17 AM
share Share

चम्पावत। जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणधीन पेयजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन और जांच शुरू हो गई है। पेयजल योजनाओं की जांच के संबंध में डीएम नवनीत पांडे ने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिले के चारों विकासखंडों में 41 पेयजल योजनाओं की जांच 20 नवंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान धूरा पंपिंग योजना, गोली योजना, तामली ग्राम समूह पंपिंग योजना, दूधौरी योजना, खटोली तल्ली योजना, खटोली मल्ली योजना, वैला योजना, सिंगदा योजना, तल्ला बापरु योजना, पड़ासोसेरा योजना, दिगालीचौड़ पंपिंग योजना, मझेड़ाखुना पंपिंग योजना, गंगनौला योजना, कलीगांव पंपिंग योजना, बलाई पंपिंग योजना, बनौली योजना, चौड़ागूठ पंपिंग योजना, गागर योजना, बालीगांव योजना, बुराकोट योजना, बाजारीकोट योजना, क्वारसिंह योजना, नायल पंपिंग योजना, नायकगोठ पंपिंग योजना, थपलियाखेड़ा योजना, देवीपुरम पंपिंग योजना, ज्ञानखेड़ा पंपिंग योजना, थवालखेड़ा पंपिंग योजना, डोबाभागू योजना, तड़ीगांव योजना, देवीधूरा योजना, खेतीखान पंपिंग योजना, डाबरी योजना, टाकबलवाड़ी योजना, कजीना रेट्रो योजना, फोर्ती पंपिंग योजना, चौड़ीराय योजना, ठांठा योजना, फर्नहिल योजना और पासम पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें