Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतChampawat District Hospital Awarded 3 Lakh for Excellence in Healthcare

चम्पावत जिला अस्पताल को मिला तीन लाख का पुरस्कार

चम्पावत जिला अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। एनएचएम के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अन्य अस्पतालों को भी पुरस्कार दिया गया है। पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने दो लाख रुपये जीते, जबकि अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 16 Nov 2024 04:44 PM
share Share

चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत जिला अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। इसके अलाव जिले के अन्य अस्पतालों को भी पुरस्कार राशि दी गई है। एनएचएम के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत ये पुरस्कार दिए गए हैं। चम्पावत जिले के अस्पतालों और आरोग्य मंदिरों को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत पुरुस्कृत किया गया है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल को तीन लाख तथा टनकपुर उप जिला अस्पताल को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की श्रेणी में पाटी ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर दो लाख रुपये जीते हैं। पीएचसी बनबसा, पुल्ला, बाराकोट, चल्थी को 50-50 हजार रुपये दिए गए हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर गढ़ीगोठ ने जिले में पहला स्थान पाकर एक लाख का पुरस्कार जीता है। जबकि गुरौली को 50 हजार, उचौलीगोठ को 35 हजार रुपये बतौर पुरस्कार मिले हैं। इसके अलाव ईड़ाकोट, चल्थी, सूखीढांग, मटियाल, भगाना मेहरा, बर्दाखान, चंदनी, तामली, बनबसा, धुरा, लुपड़ा, रैघाव और पनिया को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं। अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इंफेक्शन कंट्रोल, हाइजीन प्रमोशन समेत तमाम अन्य गुणवत्ता को आधार बना कर पुरस्कार दिए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें