चम्पावत में पहली बार लगेगा आंचल दुग्ध मेला
चम्पावत। चम्पावत में पहली बार आंचल दुग्ध उत्पादक मेला लगेगा। घटोत्कच मंदिर परिसर में चम्पावत में 22 अक्टूबर को पहली बार लगेगा आंचल दुग्ध मेलाचम्पावत म
चम्पावत। चम्पावत में पहली बार आंचल दुग्ध उत्पादक मेला लगेगा। घटोत्कच मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले की 22 अक्तूबर से शुरुआत होगी। मेले में दुग्ध प्रदर्शनी, पशु प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली पांच समितियों को बोनस वितरण भी किया जाएगा। साथ ही बहुउद्देश्यीय शिविर, स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं के अलावा आंचल सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। दुग्ध संघ से संबद्ध स्थानीय महिलाएं मंदिर परिसर में 21 सौ दीप भी प्रज्वलित करेंगीं। दुग्ध संघ प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी के अनुसार जिले में दुग्ध संघ की 224 समितियों में पांच हजार से अधिक सदस्य दूध उपलब्ध कराते हैं। दुग्ध संघ वर्तमान में प्रतिदिन 15500 लीटर दूध एकत्र कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।